
Jio ने तकनीकी क्षेत्र में एक बार फिर से धमाकेदार प्रवेश किया है। उन्होंने अपने नए latest प्रोडक्ट, “Jiobook 2” को लॉन्च किया है। यह एक सबसे किफ़ायती 4जी लैपटॉप है, जो अपने पिछले मॉडल के तुलना में बेहतर प्रोसेसर के साथ आता है । JIO Book 2 को इंडिया के पहले learning Book के रूप में लांच किया गया है।
Jio book 2 kya hai
Jio Book 2 ,Jio book का Updated वर्जन है.Ese आप भारत का सबसे सस्ता Laptop कह सकते है.पर ऐसा नहीं है की इसमें Quality के साथ कोई compromise किया गया है।यह बहुत ही अच्छी Build Quality के साथ आता है। यह Octa Core प्रोसेसर के साथ 4 GB DDR4 RAM के साथ आता है।इसमें पावर फुल Battery भी दी गई है. जो की आपको पुरे बिन की बैकअप देती है।अच्छी connectivity के लिए इसमें WIFI, Blue tooth और HDMI Port दिया गया है

jiobook 2 ke स्पेसिफिकेशन{jiobook specifications}
- ऑपरेटिंग सिस्टम: JioOS
- रैम: 4GB LPDDR4
- 4G LTE और डुअल-बैंड Wi-Fi
- अल्ट्रा लाइट और कॉम्पैक्ट: 990 ग्राम
- सपोर्ट वायरलेस स्कैनिंग और प्रिंटिंग
- मल्टी-टास्किंग और मल्टी विंडो सपोर्ट

JIo book 2 ki कीमत(reliance jio laptop price)
JIO book 2 की कीमत 16499 है .ऐसे आप JIO Retail के अलावा Amazon.in(jio laptop price amazon) से भी खरीद सकते है .Amazon पर आपको यह Bank offer के साथ मिलेगा. कस्टमर्स के लिए यह 5 अगस्त 2023 से उपलबध होगा
Jio book launching event
JioBook 2 में SIM Activate कैसे करें?
JIO Book2 आप SIM 2 तरह से Activate कर सकते है
SIM At Home : Jio की वेबसाइट या MyJio मोबाइल ऐप से नया SIM रजिस्टर करें। JIO SIM की होम डिलीवरी आपके निर्धारित समय पर कर दी जाएगी।
JIO Store- आप ऐसे Jio Store पर भी एक्टिवटे करा सकते है .इसके लेया आपको अपने नजदीकी Jio Store पर जाना होगा